बेंगाबाद: नदियों को बचाने के लिए नया परिसदन भवन में हुई एक बैठक
नदियों को बचाने के लिए मंगलवार को 3 बजे नया परिसदन भवन में एक बैठक हुई। बैठक में कई तरह के निर्णय लिए गए।बैठक की अगुवाई राजेश सिन्हा,आलोक मिश्रा और सूरज नयन ने की। मौके पर इन्होंने कहा कि सरकारी आदेश के बाद भी उसरी नदी, बराकर जैसी नदियों से,अवैध तरीके से बालू प्रशासन के नजर के सामने उठ रहा है।