आष्टा: आष्टा में एसडीएम टाले के मार्गदर्शन में डिजिटलाइजेशन का 98.84% कार्य पूरा, टीम ने हासिल की उपलब्धि
Ashta, Sehore | Nov 29, 2025 आष्टा में गणना पत्रों के डिजिटलाइजेशन 98.84 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है आज शनिवार दोपहर 1:00 बजे एसडीएम नितिन कुमार टाले ने बताया कि कल 2 लाख 85 हजार 741 मतदाताओं में से 2 लाख 82 हजार 420 मतदाताओं का डिजिटलाइजेशन कार्य संपन्न हो चुका है।