चकरनगर: चकरनगर इलाके के बाढ़ ग्रस्त गाँवों में तीसरी बार उतरा पशुपालन विभाग, बीमार पशुओं का किया गया उपचार
पशुपालन विभाग ने बाढ़ प्रभावित चार गांवों में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए तीसरी बार अभियान शुरू कर दिया है। अब तक 23 बीमार पशुओं का उपचार किया जा चुका है। टीम पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण भी कर रही है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अशोक कुमार ने जानकारी शेयर की है।