मवाना: नवजात की मौत पर परिवार ने अस्पताल पर लगाया आरोप, मेरठ में बिल चुकाने के बाद परिजनों को मिला मृत नवजात
Mawana, Meerut | Nov 3, 2025 मेरठ लोहिया नगर क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी निवासी एक परिवार ने हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि अस्पताल ने इलाज का बिल वसूलने के बाद उनके मृत नवजात बच्चे को सौंपा। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि बच्चा पहले से ही गंभीर हालत में था और परिजनों को उसकी स्थिति की जानकारी दी गई थी।