बुधवार की दोपहरलगभग में कोतवाली नगर के सर्किट हाउस के पास रोडवेज के नजदीक लावारिस बैग लगभग 2 घंटे से पड़ा हुआ लोगों को दिखाई दिया, पहुंची पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीम ने आवागमन को रुकवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया, बैग को खोलने पर बाग में कपड़े, जूती और नगदी सहित सामान के अलावा कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, किसी यात्री का छूटा बैग था ।