अरवल: सोहसा मैनपुरा मोड़ पर बालू ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मारी, दोनों की मौत
Arwal, Arwal | Nov 30, 2025 सोहसा मैनपुरा मोड के पास बालू लोड कर रहे ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। दोनों भाई, कलाम अंसारी और तयूम अंसारी, जो लूना पर सवार होकर टेलर की दुकान खोलने कलेर जा रहे थे, घटना स्थल पर ही गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ गए। ट्रक सोन नदी में बालू लोड करने जा रहा था। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दोनों भाई सोहसा के गफ्फार मियां के पुत्र थे