मंझनपुर: कौशाम्बी में अनूठी पहल, बधिर चालकों की सुरक्षा के लिए मंझनपुर चौराहे पर वाहनों पर लगाए गए ‘कान प्रतीक’ चिन्ह
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और विशेष रूप से बधिर चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंझनपुर चौराहे पर यातायात विभाग ने एक सराहनीय और मानवीय पहल शुरू किया। अभियान के तहत बधिर मोटरसाइकिल चालकों की गाड़ियों पर विशेष ‘कान प्रतीक’ चिन्ह लगाए गए, जिससे सड़क पर उनकी पहचान तुरंत हो सके और अन्य वाहन चालक सतर्कता बरतें।