फरसाबहार: गश्ती दल ने दी चेतावनी, हाथी की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की
गश्ती दल ने दी चेतावनी: हाथी की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील वन परिक्षेत्र तपकरा की गश्ती टीम ने हाथी प्रभावित गांव लावाकेरा, जूनाडीह, गयार टोली, खारीबहार, कदलीमुंडा और बरडीह में ग्रामीणों को एक सिंगल हाथी के मूवमेंट की सूचना दी। टीम ने लोगों को समझाइश देते हुए रात के समय किसी भी आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर न निकलने की अपील की। ग्रामीण