गरोठ: उज्जैन में ट्रेन से गिरे गंभीर घायल राघव जायसवाल की उपचार के दौरान मौत
कल शाम 5:00 बजे गरोठ के युवक राघव जायसवाल जोधपुर इंदौर ट्रेन से इंदौर जाते वक्त शामगढ़ के पास गिरने से गंभीर घायल हो गए थे जिन्हें उज्जैन रेफर किया गया था आज सुबह उपचार के दौरान उज्जैन में निधन हो गया गरोठ में शोक का माहौल है देखिए खबर