जांजगीर: जिले में हो रही ठगी को लेकर जांजगीर चांपा SP विजय पांडेय ने लोगों से ठगी से बचने की की अपील
आज शनिवार शाम 4 बजे के करीबन मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर चांपा SP विजय पांडेय ने जिले में हो रही ठगी को लेकर लोगों को ठगी से बचने के लिए अपील की है. लोगों को कई प्रकार के लोगों के द्वारा अन्य चीजों की प्रतिलोभन देकर ठगी करते है. ठगी से बचने के लिए जांजगीर चांपा SP विजय पांडेय ने लोगों को ठगी से बचने और किसी भी प्रकार की प्रतिलोभन में नहीं आने की अपील की।