करतला: रात में पहुंचे हाथियों के झुंड ने खेत-बाड़ी उजाड़े, किसानों को हुआ भारी नुकसान, वन मंडल कोरबा में हाथियों का उत्पात जारी
Kartala, Korba | Nov 7, 2025 रात में पहुंचा हाथियों का झुंड, खेत-बाड़ी उजाड़े, किसानों को भारी नुकसान वन मंडल कोरबा में इन दिनों हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। क्षेत्र में करीब 39 हाथी चार अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहे हैं, जिन्होंने अब किसानों की मेहनत पर कहर बरपा दिया है। करतला वन परिक्षेत्र के कोटमेर गांव में घूम रहे 16 हाथियों के झुंड ने पीड़िया इलाके में 11 किसानों