सादुलशहर: सादुलशहर में बिना लाइसेंस के चल रहे तीन नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
सादुलशहर इलाके में 2 दिन पहले समाज कल्याण विभाग की टीम न 3 अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर सख्त कार्रवाई की। समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र पाल सिंह ने शनिवार को दोपहर 2:00 बजे सादुलशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया इस दौरान बताया कि सादुलशहर, गांव हाथियावाली और गांव धिकतानिया में तीन नशा मुक्ति केंद्रों की जांच की गई।