रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र की सादीपुर ग्रामसभा में सोमवार को 2 बजे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। ग्रामसभा के मुख्य चौराहे के समीप पिछले एक माह से एलटी (LT) लाइन का बिजली का पोल टूटा हुआ है, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है। ग्रामीण अस्थाई और खतरनाक व्यवस्था के सहारे जीवन जीने को मजबूर हैं।