करेरा: जय मां बगीचा वाली मैया के मंदिर में 51 कन्याओं का विवाह व भागवत कथा, पीले चावल बांटकर दिया आमंत्रण
करैरा नगर में जय माॅ बगीचा वाली मैया के धाम के पीठाधीश्वर जीतू भगत जी ने बताया कि जय माॅ बगीचा वाली मैया पर 17 नंबवर से 25 नंबवर तक कथा होगी।नगर में महिला,पुरुष एवं बच्चों ने मिलकर पीले चावल बांटकर आमंत्रण दिया।पूरे नगर में सात टीमें लगाई गई,चार महिलाएं की टीम एवं तीन तीन पुरुषों की टीम है एक टीम मे 15-20 लोग शामिल है जो गली मोहल्ले में जाकर आमंत्रण कर रहे ।