सुंदर नगर: पुंघ में कार सवार सोलन निवासी दो युवकों को 249 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
सुंदरनगर पुलिस टीम ने पुंघ में नाकाबंदी के दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो ड्राइवर साइड के पीछे से 249 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक निवासी गांव मनलोग, डाकघर दयोंटी, सदर, सोलन और रोहित निवासी वार्ड नंबर 12, वर्मा निवासी वार्ड नंबर 12, दोभी घाट रोड, सोलन के रूप में हुई है।dsp भारत भूषण ने शनिवार शाम 5 बजे पुष्टि की है।