पोलायकलां: श्रृंगारपुर बालाजी सरकार धाम रानीबड़ोद में विहिप-बजरंग दल की जिला बैठक, संतों का मार्गदर्शन व आगामी कार्यक्रमों की योजना
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की जिला बैठक अकोदिया प्रखंड के श्री श्रृंगारपुर बालाजी सरकार धाम रानीबड़ोद में रविवार शाम 4 बजे संपन्न हुई। बैठक में प्रांत धर्म सह प्रचार प्रसार प्रमुख संजय होल्कर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम दरबार तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।