खण्डार: खंडार सुमेरगंज मंडी दौलतपुरा, कमलेश्वर महादेव लहसोडा चितारा का किया गया शिलान्यास, बोदल क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत
सुमेरगज मंडी– दौलतपुरा – कमलेश्वर महादेव – चितारा – लहसोडा – बोदल सड़क मार्ग के शिलान्यास का लगभा 10 करोड़ रूपये की लागत से शुभारंभ किया। यह सड़क 8 किमी लंबी बनेगी I इसी क्रम में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल जी ने 17 मील से सेवंती खुर्द तक सड़क का लगभग 225 लाख रुपए की लागत से शिलान्यास किया I खंडार विधायक ने बताया कि यह सड़क 4 किलोमीटर लंबी बनेगी जिसकी मा