तुलसीपुर: जरवा क्षेत्र के रानियापुर में ट्रैक्टर से धान कूटने वाली मशीन की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत
कोतवाली जरवा क्षेत्र अंतर्गत रानियापुर में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव में सड़क किनारे ट्रैक्टर से जुड़ी धान कूटने की मशीन वहीं खड़ी थी और आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा वाहन को अचानक चलाने पर एक मासूम बालक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।