तारानगर: तारानगर में शादी में पहुंचे फिल्मी सितारे, मेहमानों का फिल्मी अंदाज में किया मनोरंजन, शाही शादी रही चर्चित
चूरू के तारानगर में एक चर्चित शादी में मुम्बई से फिल्म कलाकार पहूंचे। समारोह में बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा, अजय देवगन के हमशक्ल एवमं मिमिक्री कलाकार रोहित प्यारे पहूंचे और वर वधु को फिल्मी अंदाज में आषिर्वाद प्रदान कर उपस्थित मेहमानों का दिल जीत लिया।इस अवसर पर उन्होने अपने कला का जलवा भी बिखेरा। तारानगर में गोविन्दा व अजय देवगन के हमशक्ल पहली बार तारानगर आए।