रामनगर: पुलिस ने अराजक तत्वों पर ऑपरेशन रोमियो के तहत लखनपुर भगवानीगंज में अलग-अलग क्षेत्रों में टीम बनाकर कार्रवाई की है
रामनगर में अराजक तत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा कल देर रात तक ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाकर कार्यवाही कि है, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने दिन बुधवार को 1 बजे बताया भवानीगंज, ट्रक यूनियन, लखनपुर मे पुलिस एक्ट मे चालान करके 31250 रूपये व एम वी एक्ट मे चालान करके 2500 रूपये कि कार्यवाही कि है जिनमे 3 वाहनो को सीज भी किया गया है।