कहरा: बंगाली बाजार रेलवे ढाला बंद रहने से घंटों लगा जाम, यात्री रहे परेशान, रेलवे की लापरवाही
Kahara, Saharsa | Nov 27, 2025 सहरसा के बंगाली बाजार रेलवे ढाला के पास का दृश्य है जहां रेलवे ढाला गिरे रहने से भीषण जाम लगी हुई है। ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्रियों के अलावे स्थानीय व्यवसायी सहित आमजन परेशान रहे। इसे लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही बताया।