धामपुर: धामपुर शुगर मिल के प्लांट के टैंकर में दो लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की
Dhampur, Bijnor | Sep 16, 2025 मंगलवार की सांय करीब 6:30 मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर शुगर मिल के बायो वेस्टेज प्लांट में ट्रैक्टर के पीछे जुड़े गोल टैंकर में ट्रैक्टर चालक गांव सरकड़ा चकराजमल के मुकेश पाल, गांव पल्लावाला के सलमान के शव मिले। टैंकर की सफाई के दौरान बनी गैस से दम घुटने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।उधर परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।