पदमा: बरमां में बिजली के शॉर्ट सर्किट से खलिहान में रखे 500 बोझा धान जलकर राख
बिजली तार के शॉर्ट सर्किट की वजह से खलिहान में रखे 500 बोझा धान जला।सलैया पंचायत अंतर्गत बरमा में हरगौरी मंडल पिता स्वर्गीय भातु माहतो का खलिहान में 500 बोझा धान रखा हुआ था जहां शुक्रवार रात्रि सह 7:30 बजे एलटी बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से उसके बॉक्स जल गया जिससे प्लास्टिक पिघल कर धान के बोझा पर गिर जाने क