कासगंज: कासगंज रेलवे कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
पूर्वोत्तर रेलवे कासगंज के रेल पथ और कार्य विभाग के संयुक्त कार्यालय परिसर में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियरों, रेल कर्मचारियों और अधिकारियों ने हवन-पूजन कर भगवान विश्वकर्मा जी की आराधना की।पंडित अनुराग उपाध्याय ने विधिविधान से हवन एवं शास्त्र पूजन संपन्न कराया।