कुंडहित: प्रसादपुर में सेविका चयन के लिए दूसरी बार आयोजित आम सभा रद्द
मंगलवार को दोपहर 2:00 प्रखंड के प्रसादपुर गांव में सेविका के चयन को लेकर आमसभा आयोजन किया गया। ग्रामीणो के उपस्थिती पंजी में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण आयोजित आमसभा को रद्द कर दिया गया। ग्रामीणो का कहना है कि पहले आमसभा में चुने गए सेविका को ही सेबिका बनाया जाए। उसके बाद उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया जाएगा। बाल विकास परियोजना के नियम के अनुसार आमसभा म