बलरामपुर: श्रमिक की मृत्यु पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना से परिवार को मिला आर्थिक संबल
बलरामपुर : विकासखंड बलरामपुर के ग्राम नवाडीह की निवासी कौशल्या सिंह को इस योजना के तहत ₹100000 का चेक प्रदान किया गया यह राशि उनके बिखरे जीवन के लिए दिया गया है कौशल्या बताती हैं जब उसके पति का निधन हुआ तो लगा जैसे अंधकार से वह घिर गई है परिवार की जिम्मेदारियां और बच्चों की परवरिश का बोझ हर दिन उसे परेशान करता था!