मलारनाडूंगर: कुंडेरा थाना क्षेत्र से 13 महीने पहले लापता नाबालिक घर पहुंची, लाइव आकर गांव के युवकों पर लगाए आरोप
सवाई माधोपुर में 1 साल से लापता नाबालिग घर लौट आई। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसके आते ही फेसबुक लाइव कर दिया। नाबालिग ने इस लाइव में अपने ही गांव के युवकों पर किडनैप कर रखने का आरोप लगाया।11 दिन पहले 29 अक्टूबर को नाबालिग की छोटी बहन बिजली के पोल पर चढ़ गई थी। इसके साथ ही कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को बुलाने की मांग की थी। हालांकि, प्रशासन ने समझाइश कर छ