कैसरगंज: मझौवा गांव में जामुन की डाल टूटने से बड़ा हादसा, किशोरी घायल होकर मेडिकल कॉलेज रेफर
रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौवा गांव में जामुन के पेड़ पर राधा चढ़कर लकड़ी तोड़ रही थी। तभी उसी दौरान डाल टूटने से हुआ बड़ा हादसा। किशोरी गिरकर हुई घायल स्थानीय उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर इलाज जारी।