सोनारायठाढ़ी: सोनारायठाड़ी में ₹1.72 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास
सोनारायठाढी प्रखंड के खिजुरिया पंचायत अंतर्गत फोकलवा व भोडाजमुआ गांव के बीच पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को जरमुंडी विधायक देवेन्द्र कुंवर ने फीता काट कर किया। पुलिया का निर्माण एक करोड 72 लाख 86 हजार 772 की राशि से होगा निर्माण इसके निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी।