ऊना: जिला ऊना में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 16 किसानों से खरीदी 80 क्विंटल मक्की
ऊना जिले की रामपुर और टकारला मंडियों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मक्की खरीद प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन 16 किसानों से 80 क्विंटल मक्की खरीदी गई। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि भुगतान डीबीटी के माध्यम से होगा। आत्मा परियोजना निदेशक प्यारो देवी ने बताया कि समर्थन मूल्य 40 रुपये प्रति किलो और 2 रुपये भाड़ा तय किया गया है।