डुमरी: डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता केंद्र शुरू
Dumri, Giridih | Nov 11, 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह अंतर्गत डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को अपराह्न करीब 4 बजे निशुल्क कानूनी सहायता केंद्र प्रारंभ किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पैरा लीगल वालंटियर केदार प्रसाद महतो ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत यहां के निवासियों को इस केंद्र द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।