सतवास: सतवास पुलिस ने आपराधिक इतिहास वाले 3 आरोपियों को 1-1 लाख रुपये से बाउंड ओवर करवाया
Satwas, Dewas | Nov 11, 2025 थाना सतवास पुलिस द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे अपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदक 01.आमीन पिता शब्बीर 02.दीपक राव पिता नर्मदाप्रसाद 03.नयन पिता अनिल राठी को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।