सनावद: शौर्य संचलन को लेकर सनावद में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठकें प्रारंभ
सनावद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड, खंड व बस्ती सह बैठके प्रारंभ हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम शौर्य संचलन को लेकर जानकारी दी जा रही है।संगठन के जिला पदाधिकारी राजा चौरसिया ने शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे बताया कि यह शौर्य संचलन जिला स्तर पर बड़वाह में 19 दिसंबर को व सनावद प्रखंड में 26 दिसंबर को निकाला जाएगा जो की पूर्ण बजरंग दल की गणवेश मे होगा।