बासनी ग्राम पंचायत के गांव में बासनी गांव में जगह-जगह गंदा पानी का भराव एवं गंदगियों के ढेर पर ग्राम वासियों ने आज आक्रोश जताया एवं प्रशासन को चार दिन की चेतावनी जारी की ,गंदे पानी भराव से गंभीर बीमारीया पैदा हो रही और आने-जाने में समस्या एवं मुश्किलें खड़ी हो रही, पानी पानी भराव से हर कोई परेशान।