हमीरपुर: भवानी गांव में दबंगों से कृषि भूमि मुक्त कराने की मांग को लेकर पुलिस को दी गई तहरीर
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव भवानी में ज्ञान सिंह ने कृषि भूमि को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की मांग की तहरीर पुलिस को दी है। दबंगों से जमीन कब्जा मुक्त करने की बात करने पर दबंग झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं गालियां देते है। यह जानकारी रविवार को एक बजे मिली।