बोरियो: बीजपुरा महादेव टोल के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ घायल
शनिवार के सुबह मोती पहाड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय हरिनंदन साह गांव से साइकिल में कोयला लेकर बोरियो की ओर आ रहा था इसी दौरान बोरियो की ओर ही आ रहा बाइक से हरिनकोल निवासी मौलवी की बाइक से उसकी साइकिल को टक्कर लग गया घटना में हरिनंदन साह घायल हो गया।