डूंगरपुर: कनाडा में शहर के निपुण की हुई मौत, समाज सहित शहर में शोक की लहर
डूंगरपुर। नगरपरिषद के भाजपा पार्षद मोहनलाल नागदा के पुत्र निपुण नागदा का कनाडा के एडमॉन्टन सिटी में हार्ट अटैक से मौत हो गई। निपुण पिछले 12 साल से कनाडा में रह रहे थे और एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें कनाडा की नागरिकता भी प्राप्त थी। मंगलवार रात बैडमिंटन खेलकर लौटने के बाद बाथरूम में तबीयत बिगड़ गई। नीचे गिरने के बाद दम तोड़ दिया।