पखांजूर: पिछले साल धान खरीद केंद्रों में प्रभारियों द्वारा किए गए घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
परालकोट में पिछले साल धान ख़रीदी केंद्रों में प्रभारियो द्वरा किये गए घोटाले की जांच करने की मांग को लेके कांग्रेस ने दिया ज्ञापन दिया जिसमें भ्रष्टाचार और घोटाले करने वाले केंद्र प्रभारियो पर तत्काल कारवाही करने और घोटालेबाज केंद्र प्रभारियो को दुवारा से प्रभारी नही बनाने की मांग को लेके कांग्रेस ब्लॉक कमिटी और युवा कांग्रेस ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया