केवटी रनवे: लैला चौड़ फार्म हाउस में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
केवटी थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो कुख्यात चोर और एक कबाड़ी शामिल हैं।एसडीपीओ कमतौल शुभेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि 26 सितंबर की रात लैला चौर स्थित राजेश कुमार के फार्म हाउस से जेनरेटर, मोटर, ऐरियेटर, धनकुट्टी मशीन, तार जाली और अन्य कई कीमती सामान जब्त