खेकड़ा: मुबारिकपुर गांव में खुरपका-मुंहपका बीमारी से पशुपालक परेशान, कई पशुओं की हो चुकी मौत
Khekada, Bagpat | Nov 10, 2025 मुबारिकपुर गांव में पशुओं में फैली खुरपका-मुंहपका की बिमारी के चलते पशु पालक परेशान है। कई पशुओं की एक माह में मौत हो चुकी है। किसान आसु त्यागी ने बताया कि अभी भी गांव मे बहुत पशु बीमार है। ग्रामीण निजी चिकित्सकों से पशुओं का इलाज करने को मजबूर है। गांव में कई पशुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें सत्येंद्र कश्यप की बछिया, अरुण त्यागी की बछिया, विनोद त्यागी की गाय