गौतम बुद्ध नगर के K.R.B. स्कूल में बाल अधिकारों का हनन! यूनिफॉर्म में बच्चों से करवाया जा रहा है निर्माण कार्य #gbntoday
गौतम बुद्ध नगर के दुजाना स्थित K.R.B. स्कूल में बच्चों के अधिकारों की खुलेआम अनदेखी! स्कूल यूनिफॉर्म में नाबालिग छात्र निर्माण स्थल पर काम करते दिखे — कोई फावड़ा चला रहा है, तो कोई मिट्टी उठाता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। #gbntoday #ChildLabour #बालअधिकार #GautamBuddhNagar #KRBSchool #EducationNews #ViralVideo #UttarPradesh #SchoolNews #SocialAwareness #ChildRights