मनासा: महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचने वाला कंजार्डा निवासी आरोपी नीमच कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार
मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम कंजार्डा निवासी आरोपी जयेश उर्फ जीतू पिता गिरजा शंकर मालवीय उम्र 31 वर्ष थाना मनासा को चेकिंग के दौरान नीमच कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया , पुलिस ने रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने नशे का आदि होकर रूपयो के लिए चैन स्केचिंग की वारदात को अंजाम देना कबूल किया ।हालांकि पुलिस मामले में और भी कार्यवाही कर रही है।