चुरचु: दो पंचायतों में एक साथ लगा 'आपकी सरकार आपके द्वार' शिविर
दो पंचायतों में एक साथ लगा आपकी सरकार आपके द्वार शिविर हेन्देगढ़ा में 1483, जरबा में 1837 आवेदन, मईया सम्मान योजना में भी बड़ी संख्या में आवेदन चुरचू प्रखंड में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हेन्देगढ़ा और जरबा पंचायत में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। दोनों पंचायतों में सुबह से ही ग्रामीणों है।