कसमार: सपाहीटांड़ में 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन सफल बनाने के लिए KBCA की बैठक
Kasmar, Bokaro | Sep 17, 2025 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 17/09/2025 को सपाहीटांड़ में KBCA द्वारा एक अहम बैठक रखी गई जिसमें रेल टेकने के लिए गोमो जंक्शन का निर्णय लिया गया बैठक उपस्थित लोगों ने कहा कि सभी कसमार प्रखंड के कुड़मी भाइयों से अनुरोध है कि सभी कोई रेल टेका आंदोलन को सफल बनाने का कोशिश करें।