पूर्णिया के कटिहार मोड़ टी0ओ0पी0 ने 11.625 लीटर विदेशी शराब और एक मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Purnea East, Purnia | Dec 1, 2025
पूर्णिया जिले के कटिहार मोड़ टी0ओ0पी0 (सदर थाना) के द्वारा कुल 11.625 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार,उम्र 35 वर्ष,2.मनीष कुमार, उम्र 27 वर्ष, दोनों सा0 रौतारा, थाना रौतारा जिला कटिहार निवासी को अग्रिम कार्रवाई करते हुए सोमवार को शाम के लगभग 4 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.