डलमऊ: डलमऊ तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन किया, फतेहपुर में लेखपाल की मौत पर कार्रवाई की मांग की
शुक्रवार को समय 4 बजे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर डलमऊ तहसील के लेखपालों ने फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।लेखपाल संघ अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया कि 26 नवंबर को शादी होने के बावजूद सुधीर को छुट्टी नहीं मिली, उल्टा दबाव बनाया गया।