जैतहरी: जैतहरी पुलिस ने लापता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा!
जैतहरी थाना क्षेत्र से 10 मई 2025 को लापता हुई नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई लगातार तलाश के बाद 09 नवंबर 2025 को बालिका को दस्तयाब कर विधिवत परिजनों को सौंप दिया गया,ऑपरेशन मुस्कान के तहत जैतहरी पुलिस की सफल कार्रवाई।