कटकमसांडी: 85 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनों ने थाने में लगाई मदद की गुहार
85 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजन परेशान लहसिंगना थाना क्षेत्र के मंडई रोड, कुरागी निवासी राम बच्चन मेहता (85 वर्ष) मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और 26 नवंबर की सुबह घर से लापता हो गए। उन्होंने काला स्वेटर और पैंट पहन रखी थी।परिजनों ने लहसिंगना थाना में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है।किसी को भी जानकारी मिले तो 8252143339 नंबर पर संपर्क करने की अपील की गई है