गुरुआ: गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में कोयल नहर को लेकर ग्रामीणों ने उठाई आवाज़, 'अबकी बार चाहिए जवाब'
Gurua, Gaya | Oct 31, 2025 गांव के किसानों ने शुक्रवार की सुबह 9:00 बताया कि हर चुनाव में कोयल नहर को दुरुस्त करने का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला जाता है। अबकी बार ग्रामीणों ने साफ कह दिया है— “अबकी बार चाहिए जवाब, सिर्फ़ वादा नहीं!”