कैलारस: क्वारी नदी में डूबे दो युवकों का मामला: रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता भोलू का शव मिला, नेपरी पुल की घटना
कैलारस। क्वारी नदी में सोमवार को नेपरी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे में दो युवक नदी में डूब गए थे। जिसमें से एक युवक लोकेंद्र धाकड़ का शव कल ही मिल गया था। वही आज दूसरे दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भोलू जाटव का शव मिला है। मामले पर कैलारस थाना पुलिस ने आज 18 नवंबर को सुबह 9 बजे मिला, मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर दोपहर 12 बजे सौंपा है।